Breaking Reports

अपराधियों का तांडव : स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगकर की मारपीट



आजमगढ़ : जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक निजी विद्यालय के प्रबंधक से कुछ युवकों ने रंगदारी की मांग की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बडिहारी गांव निवासी सुनील यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 27 अगस्त की शाम करीब 5:20 बजे वे अपनी गाड़ी में तेल भरवा रहे थे, तभी फरहान (मधनापार), शाहिल (दोर्जी धौरहरा), आफताब (बिलरियागंज), मंजीर (लुकमान) और दो अन्य अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी को रोककर दबंगई दिखाते हुए रुपये की मांग की। जब सुनील ने इसका विरोध किया तो आरोपी उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए और वहां उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

शोरगुल सुनकर मौके पर स्थानीय लोग और राहगीर जमा हो गए। लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान की मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

पीड़ित सुनील यादव ने यह भी बताया कि इससे पहले 17 अगस्त को भी इन्हीं आरोपियों ने उन्हें कंधरापुर बाजार ले जाकर एक जनसेवा केंद्र से जबरन ₹6,000 निकलवाए थे। उस वक्त उन्होंने सामाजिक बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब लगातार टारगेट किए जाने से उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर और पीड़ित की तहरीर पर फरहान, शाहिल व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। सुनील यादव ने भी पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

No comments