महिला की मौत पर बवाल, डॉक्टर को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 13 गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले के तरवां बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और चिकित्सक को खेत में दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और 13 लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
मेहनगर थाना क्षेत्र के मौलिया गांव निवासी रेनू पत्नी राजेश को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा के चलते तरवां बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन ऑपरेशन के बाद रेनू को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। स्थिति बिगड़ने पर चिकित्सक ने रेनू और नवजात को तत्काल जिला महिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही रेनू की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया।
शुक्रवार को मृतका के परिजनों और डॉक्टर के बीच दो लाख रुपये मुआवजे पर समझौता हुआ, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन शनिवार सुबह डॉक्टर के कॉल रिसीव न करने पर परिजन नाराज़ हो गए। करीब 25-30 लोगों की भीड़ दोपहर में अस्पताल पहुंची और विवाद बढ़ गया। डॉक्टर जान बचाकर खेत की ओर भागा, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पीटा और अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की।
घटना स्थल तरवां थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रदीप पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने 13 लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर थाने लाया। इसके अलावा, चिकित्सक की तहरीर पर पांच नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments