असलहा लहराकर प्रधान को लूटा, डीआईजी के आदेश पर चार पर FIR
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा ग्राम पंचायत के प्रधान आफताब अहमद से मारपीट कर पैसे छीनने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई डीआईजी आजमगढ़ के आदेश पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान आफताब अहमद ने 16 अगस्त को डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि 15 अगस्त की सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच वे अपने आधार कार्ड से 3000 रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अनीस के घर के पास गांव के ही कुछ लोग उनका पीछा किया और गालियां देते हुए लात-घूसों से हमला कर दिया।
प्रधान का आरोप है कि उक्त लोग असलहे से हवा में फायरिंग की, जिससे वे भयभीत होकर बेहोश हो गए। इस दौरान हमलावरों ने उनकी जेब से नकदी निकाल ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रधान ने बताया कि उनकी शिकायत पर डीआईजी ने आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके आधार पर जीयनपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

No comments