नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 लाख की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
आजमगढ़ : सरायमीर थाने की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात पवईलाडपुर गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया। उसके पास से 153 पुड़िया (7.65 ग्राम) हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही उसके पास से 1,35,820 रुपये नकद बरामद किया गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापा मारने गई टीम को देखते ही एक व्यक्ति दीवार फांदकर भाग निकला, जबकि महिला प्रमिला यादव को मौके से दबोच लिया गया। इसके बाद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ में महिला आरोपी ने बताया कि उसका बेटा हेरोइन लाकर देता था और वह उसे छोटे-छोटे पुड़िया (पैकेट) में तैयार कर अपने पास रखती थी। ग्राहक दरवाजे पर आकर पैसा देते थे और वह दरवाजे के पीछे से पुड़िया पकड़ा देती थी। बरामदगी के आधार पर थाना सरायमीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। फिलहाल भागे आरोपी बेटे की तलाश जारी है।

No comments