Breaking Reports

बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाते पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : शहर के हीरापट्टी इलाके से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक को छात्राओं की निजता भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर लॉज में रह रही छात्राओं के बाथरूम में नहाते समय गुप्त रूप से वीडियो बनाने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहानागंज थाना क्षेत्र के मंदे निवासी व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वादी ने बताया कि उनका भाई अपने परिवार के साथ हीरापट्टी में किराये का कमरा लेकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हेतु रहता है। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब उसी मकान में रहने वाली अन्य किरायेदार छात्राएं बाथरूम में गईं तो उन्होंने देखा कि ऊपर छत से हिमांशु राय मोबाइल कैमरा के सहारे उनका वीडियो बना रहा था।

छात्राओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी का मोबाइल फोन व लैपटॉप कब्जे में लिया। जब जांच की गई तो उसमें वर्ष 2024 से अब तक उसी बाथरूम का प्रयोग करने वाली कई महिलाओं के वीडियो मिले, जिनमें वादी की भतीजी का भी स्नान करते समय का वीडियो शामिल था।

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस तरह के वीडियो बना रहा था। आरोप है कि हिमांशु ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि यदि शिकायत की तो सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस दौरान आरोपी के पिता अजय राय भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को धमकाने लगे।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

No comments