Breaking Reports

पुलिस ने अवैध हुक्काबार का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, हुक्का और फ्लेवर बरामद



आज़मगढ़ : थाना मुबारकपुर क्षेत्र के अलीनगर चौराहे पर स्थित आउल कैफे में अवैध हुक्काबार चलने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी शशि मौलि पाण्डेय को सूचना मिली थी कि इस कैफे में बिना किसी वैध लाइसेंस के हुक्का पिलाया जा रहा है और यहां कम उम्र के लड़कों को नशे का आदी बनाया जा रहा है।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब कैफे की तलाशी ली, तो वहां की स्थिति चौंकाने वाली थी। पुलिस ने देखा कि कैफे के विभिन्न मेजों पर 10 हुक्के रखे गए थे, जिनमें से लोग फ्लेवरयुक्त तंबाकू का सेवन कर रहे थे। जैसे ही पुलिस ने कैफे में प्रवेश किया, वहां उपस्थित लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 10 हुक्का, 3 हुक्का राड, 7 हुक्का पाइप, 6 चीलम, 7 फुकनी, एक चिमटी, 24 डिब्बे फ्लेवर व विभिन्न कम्पनी के 107 पैकेट फ्लेवर, विभिन्न कम्पनी के 17 पैकेट सिगरेट बरामद हुआ।

आरोपी अजीजुर्रहमान, जो कि इस कैफे और हुक्काबार का संचालक है, ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दो बेटे आकिब रहमान और नवाजिस रहमान के साथ इस कारोबार को चला रहा था। अजीजुर्रहमान ने बताया कि वह ग्राहकों को झांसा देकर हुक्के का सेवन करवा रहा था, और एक हुक्के की कीमत 150 रुपये थी।

पुलिस ने अजीजुर्रहमान, आकिब रहमान, नवाजिस रहमान, अबु तोराब तथा कमालुद्दीन को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और सार्वजनिक स्थान पर अवैध गतिविधि से संबंधित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए वे सख्त कार्रवाई करेंगे।

प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय ने कहा:

"हम इस अवैध हुक्काबार को संचालित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।"

No comments