Breaking Reports

सीएम योगी की सौगात : कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी


आजमगढ़ : लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी कैफी आजमी मार्ग के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। राज्य सड़क निधि के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस परियोजना के लिए शासन ने 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध शायर स्व. कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा तक जाने वाली सड़क जिसे कैफी आजमी मार्ग के नाम से जाना जाता है। लगभग दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग की खराब दशा के कारण क्षेत्रवासियों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों से आए दिन हादसे होते रहते थे, जिसमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं।

इस मार्ग का उपयोग प्रतिदिन कम से कम 15 गांवों के लोग करते हैं। सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने बार-बार इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की थी। शासन द्वारा स्वीकृत 75 लाख रुपये से अब इस मार्ग का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

No comments