मनरेगा और वित्त आयोग फंड का गबन, ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : लालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत सिधौना में मनरेगा और वित्त आयोग की योजनाओं में 28,750 रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान अंजू देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सरोज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर की गई, जिन्होंने थानाध्यक्ष मेहनाजपुर को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए। निर्देश के बाद आरोपित ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
ग्राम पंचायत सिधौना के निवासी संजीव कुमार सिंह ने पंचायत कार्यों में अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) और अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड, आजमगढ़ को सौंपी गई। जांच प्रक्रिया में तकनीकी सहयोग के लिए अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण खंड को भी शामिल किया गया। जांच अधिकारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कुल 15 बिंदुओं पर अनियमितता की पुष्टि की गई।
जांच में सामने आया कि मनरेगा और वित्त आयोग की योजनाओं के मस्टर रोल में एक ही दिन पर कई व्यक्तियों के नाम अलग-अलग कार्यों में दर्ज कर दिए गए और 28,750 रुपये का फर्जी भुगतान दर्शाया गया। रिपोर्ट में इसे जानबूझकर की गई गड़बड़ी बताते हुए गबन की मंशा बताई गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची और संज्ञान लिया गया। इसी के आधार पर थाना मेहनाजपुर को ग्राम प्रधान अंजू देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सरोज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
No comments