हिरासत में लिया गया आरोपी पुलिस चौकी से फरार, सिपाही निलंबित
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी में हिरासत में रखे गए एक अभियुक्त के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी मोहम्मद अशरफ, जिसे गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 20 अगस्त को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के दौरान पुलिस की लापरवाही का लाभ उठाकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अशरफ को पूछताछ के लिए सेमरी पुलिस चौकी में रखा गया था। वहां उसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही रविंद्र को सौंपी गई थी। लेकिन सिपाही ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती, जिससे आरोपी को भागने का मौका मिल गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिपाही रविंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की निगरानी में इस तरह की चूकें आम जनता की सुरक्षा पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकती हैं।
No comments