मूर्ति विसर्जन में DJ की अनुमति न मिलने को लेकर आयोजकों और पुलिस में विवाद
![]() |
आजमगढ़ : मेंहनगर क्षेत्र में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित मूर्ति विसर्जन को लेकर आयोजकों ने पुलिस प्रशासन पर DJ की अनुमति न देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि नियमों के अनुसार मूर्ति विसर्जित कराया गया है।
आयोजकों का कहना है कि जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए DJ की अनुमति लेने हेतु थाने में आवेदन किया गया था, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। इसके बावजूद, थाना प्रभारी के कड़े और अभद्र भाषा वाले व्यवहार पर आयोजकों ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। उनका कहना है कि SDM के हस्तक्षेप से जबरदस्ती विसर्जन कराना धार्मिक स्वतंत्रता और सनातन परंपराओं के खिलाफ है। आयोजकों ने मुख्यमंत्री के दावे—"हमारे शासनकाल में धार्मिक आयोजनों पर कोई रोक नहीं"—को हकीकत से विपरीत बताया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
वहीं, पुलिस का तर्क है कि आयोजकों ने कई DJ को तेज ध्वनि में एक साथ बजाने की कोशिश की, जिससे नियमों का उल्लंघन हुआ। इसके मद्देनज़र, SDM और CO लालगंज ने उचित पुलिस बल की तैनाती के साथ मानक के अनुसार विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।
No comments