Breaking Reports

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को बीएएलएलबी कोर्स की मिली मान्यता, इस सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं



अब आजमगढ़ में ही बन सकेंगे कानून के जानकार, बीएएलएलबी कोर्स को मिली BCI की मान्यता

आजमगढ़ : महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI), नई दिल्ली से बीएएलएलबी (BALLB) पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की मान्यता मिल गई है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। अब सत्र 2025-26 से ही विधि संकाय में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इस कोर्स की मान्यता मिलने से अब पूर्वांचल के छात्रों को कानून की पढ़ाई के लिए अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

कुलपति प्रो. संजीव कुमार के नेतृत्व और प्रो. अशहद अहमद व उनकी टीम के प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हो सकी। कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने इसे विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह कोर्स आजमगढ़ क्षेत्र के विधि शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा तय करेगा।

मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है।  छात्र समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस नई पहल से विशेष रूप से आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के जिलों के छात्रों को लाभ मिलेगा। अब उन्हें वाराणसी, लखनऊ या प्रयागराज जैसे शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। यह कदम उच्च शिक्षा और विधिक अध्ययन को स्थानीय स्तर पर सुलभ बनाएगा।

No comments