Breaking Reports

पंचायत सहायक पर गंभीर आरोप, जिलाधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुई FIR



आजमगढ़ : विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत बागपुर में तैनात पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान पर गंभीर अनियमितताओं और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) की शिकायत के आधार पर की गई है।

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना बरदह को दी गई तहरीर के अनुसार, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के तहत यासिर खान को ग्राम बागपुर में नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्होंने न केवल इस कार्य को करने से इनकार किया, बल्कि अन्य पंचायत सहायकों को भी उकसाकर सर्वे कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया।

यासिर खान पर संगठन बनाकर सहकर्मियों को गुमराह करने, पंचायत भवन में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर बिना काम किए अनुपस्थित रहने, उच्चाधिकारियों से अमर्यादित भाषा में बात करने तथा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों की आईडी हैक कर फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

तहरीर में यह भी कहा गया है कि यासिर खान ने 391 सेवाओं के लिए जनता से 11,730 रुपये (30 रुपये प्रति सेवा) वसूले, लेकिन इस राशि को ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा नहीं किया, जिसे गबन का मामला बताया गया है। उनके इन कृत्यों से जनपद में एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

इन आरोपों के चलते जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर थाना बरदह में यासिर खान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यासिर खान की गतिविधियों से एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जो शासन की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। आगामी दिनों में जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


No comments