आज़मगढ़ की बेटियों ने रचा इतिहास — 101 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र
आज़मगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह नियुक्ति कार्यक्रम लखनऊ से आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण हरिऔध कला केंद्र, आज़मगढ़ में भी किया गया।
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक की उपस्थिति रही, जिन्होंने जनपद आज़मगढ़ की 101 चयनित मुख्य सेविकाओं में से 100 को नियुक्ति पत्र सौंपे। एक चयनित सेविका को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। पाठक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “अयोध्या के बाद सबसे अधिक मुख्य सेविकाओं का चयन आज़मगढ़ से होना जिले के लिए गर्व का विषय है।”
एमएलसी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आज़मगढ़ की छवि बदली है और यहां के लोग अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा, “जैसे भगवान कृष्ण की चर्चा में मां यशोदा का ज़िक्र आता है, वैसे ही समाज के विकास में सेविकाओं की भूमिका भी उतनी ही अहम है।”
नारी सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और महिलाओं के लिए लोकसभा में 30% आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। उनका मानना है कि "जब एक महिला सशक्त होती है तो पूरा परिवार सशक्त होता है।"
सेविकाओं की भूमिका और जिम्मेदारियां
विधान परिषद सदस्य ने नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं को जिम्मेदारी का बोध कराते हुए कहा कि उन्हें 25 आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रबंधन करना होगा और कार्यकत्रियों व सहायिकाओं से तालमेल बनाकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा।उन्होंने ड्राई राशन वितरण, हॉट कुक्ड मील, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
आंगनवाड़ी और बाल विकास योजनाओं में नए बदलाव
शासन द्वारा प्री-प्राइमरी स्तर पर बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ने की नई पहल के तहत प्रदेश के 5000 विद्यालयों की पहचान की गई है। अगले छह महीनों में बाल वाटिकाओं की स्थापना की जाएगी, जिससे स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने मुख्य सेविकाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सीडीपीओ, नव नियुक्त मुख्य सेविकाएं और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments