Breaking Reports

पत्नी की मौत के बाद प्रेमिका से की शादी, नौकरी मिलते ही पत्नी स्वीकार करने से किया इनकार...



आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नौकरी मिलने के बाद पति ने अपनी दूसरी पत्नी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पीड़िता पत्नी ने चार लाख रुपये की लेने और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, शेखपुरा निवासी प्रदीप कन्नौजिया पुत्र सभाजीत की पहली शादी शशिकला से हुई थी, जो अध्यापिका थीं और जिनका निधन हो गया। पहली पत्नी के निधन के बाद प्रदीप को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली। पहली पत्नी के जीवनकाल में ही प्रदीप का संबंध सोनी कन्नौजिया से था। सोनी की पहली शादी 2015 में जलालपुर निवासी से हुई थी। प्रदीप की पहली पत्नी का निधन होने के बाद सोनी ने अपने पति से तलाक ले लिया और वर्ष 2022 में दोनों ने मंदिर में आपसी सहमति से शादी कर ली।

पीड़िता सोनी का आरोप है कि प्रदीप ने चार साल तक कोर्ट मैरिज का हवाला देकर उसके साथ दांपत्य संबंध बनाए, लेकिन नौकरी मिलने के बाद पत्नी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया। सोनी ने आरोप लगाया कि प्रदीप ने उससे चार लाख रुपये लिए और जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। अब प्रदीप उसे अपनी पत्नी मानने से इनकार कर रहा है और किसी अन्य लड़की के साथ संबंध में है।

मामला तब और जटिल हो गया, जब सोनी ने प्रदीप के साथ अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने की कोशिश की। ग्राम पंचायत ने इस मामले में खुली बैठक बुलाई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ग्राम प्रधान सुजीत कुमार ने बताया कि सोनी ने शादी की तस्वीरों के साथ दावा किया है कि वह प्रदीप की पत्नी है, लेकिन प्रदीप इसे स्वीकार नहीं कर रहा। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, और ग्राम पंचायत ने कहा कि न्यायालय के फैसले के आधार पर ही परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने का निर्णय लिया जाएगा।

No comments