Breaking Reports

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अमर्यादित टिप्पणी, सैकड़ों समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे विधायक



आजमगढ़ : विधानसभा सगड़ी के विधायक डॉ. एचएन सिंह पटेल मंगलवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ जीयनपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।

विधायक ने आरोप लगाया कि मोचीपुर लाटघाट निवासी अश्वनी कुमार गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनके पुत्र अर्जुन यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। डॉ. एचएन सिंह पटेल ने कहा कि आरोपी न केवल अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि पूरे यादव समाज को नीचा दिखाने वाले शब्दों का इस्तेमाल कर पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं और समाज में गहरा आक्रोश है।

विधायक ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई तो सपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे। उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, डीआईजी और डीजीपी लखनऊ को भी भेजी है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments