Breaking Reports

मोटरसाइकिल से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे युवकों ने ग्रामीणों को देख बोरी फेंककर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस



आजमगढ़ : जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के प्रतिबंधित मांस ले जाने का मामला सामने आया। मोटरसाइकिल से बोरी में प्रतिबंधित मांस ले जा रहे तीन युवकों ने ग्रामीणों को देखते ही बोरी फेंककर भाग गए। पुलिस और पशु पालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में ग्रामीणों ने करीब चार बजे संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर तीन युवकों को जाते देखा। बाइक पर बैठा एक युवक बोरी पकड़े था। जब ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो युवक घबरा गए और बोरी सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बोरी खोली तो उसमें प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था। यह देखकर गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 मौके पर पहुंची जहानागंज पुलिस ने बोरी को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पशु पालन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन छानबीन चल रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

No comments