रिश्वतखोर लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
आजमगढ़ : मेहनगर तहसील के गोपालपुर में तैनात लेखपाल राजेश कुमार को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बुधवार को उस समय की गई, जब राजेश मौर्य जमीन संबंधी एक मामले में एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सूर्यबली सरोज ने राजेश कुमार पर जमीन संबंधी कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले रुपये मांगे और बार-बार कार्य टालते रहे।
एंटी करप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाया। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल को रिश्वत देने भेजा गया। जैसे ही राजेश कुमार ने रुपये लिए, पहले से तैयार टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर अधिकारियों ने उनके हाथ धुलवाए, जिसमें केमिकल के निशान मिले।
इस कार्रवाई से मेहनगर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ लेखपालों ने इस कार्रवाई को साजिश बताया, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने इसे उचित कार्रवाई करार दिया। वहीं, प्रयास संगठन ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी।
No comments