स्कूल में झाड़फूंक और मिड-डे मील की लापरवाही पर प्रधानाध्यापक निलंबित
आजमगढ़ : जिले के ठेकमा विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय इसहाकपुर के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद को विद्यालय परिसर में झाड़फूंक जैसी अंधविश्वासी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक द्वारा की गई।
एकजनसुनवाई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद विद्यालय परिसर में झाड़फूंक कराते हैं, और स्कूल का एक कक्ष नियमित रूप से झाड़फूंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें आमतौर पर ताला बंद रहता है। आरोप में यह भी कहा गया कि विद्यालय में मिड-डे मील (MDM) नहीं बनवाया जा रहा है, और एमडीएम के बर्तन तक नहीं उपलब्ध हैं।
जांच में आरोप साबित
बीएसए राजीव पाठक ने इस शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी (BEO), ठेकमा को जांच सौंप दी। जांच रिपोर्ट में सभी आरोपों की पुष्टि हुई — न सिर्फ झाड़फूंक की गतिविधियाँ, बल्कि एमडीएम की घोर अनदेखी भी सामने आई।
निलंबन और स्थानांतरण
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें बीआरसी सठियांव से संबद्ध कर दिया है। साथ ही, बीईओ जहानागंज को जांच अधिकारी नामित करते हुए आगे की प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
No comments