Breaking Reports

आजमगढ़ से होकर चलेगी जोधपुर से मऊ के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमटेबल



आजमगढ़ : आगामी दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी राहत दी है। जोधपुर और मऊ के बीच एक साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है, जो 28 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक दोनों दिशाओं में कुल 10 फेरों में आजमगढ़ होते हुए संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर–मऊ पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार शाम 5.30 बजे जोधपुर से रवाना होगी और दूसरे दिन रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन पर रात 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.17 बजे रवाना होगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04824 मऊ–जोधपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार सुबह 4.00 बजे मऊ से चलेगी और आजमगढ़ स्टेशन पर सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी।

 रेलवे वाराणसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान (Sleeper) श्रेणी के आठ, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार और एसएलआर/डी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

No comments