Breaking Reports

दो मंजिला मकान को “परती ज़मीन” बताकर रजिस्ट्री, जांच में खुली ₹6.52 लाख की स्टांप चोरी



आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर बाजार में एक बड़े रजिस्ट्री फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें एक दो मंजिला मकान को परती (खाली) भूमि बताकर रजिस्ट्री कराई गई। इस घोटाले में रजिस्ट्री कार्यालय बूढ़नपुर के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। मंडलायुक्त के आदेश पर कराई गई जांच में ₹6,52,170 की स्टांप शुल्क चोरी का खुलासा हुआ है।

अहरौला-बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित दो मंजिला भवन को परती जमीन के रूप में दिखाकर दिनांक 29 अगस्त को ओमप्रकाश व दीपक ने क्रेता के नाम रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के तुरंत बाद ही क्रेता ने निर्माणाधीन मकान को तोड़ने का काम शुरू करवा दिया। यह गतिविधि स्थानीय लोगों की नजर में आई और उन्होंने इस बारे में भाजपा नेता व श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा को सूचित किया।

रमाकांत मिश्रा ने 8 सितंबर को इस फर्जीवाड़े की शिकायत मंडलायुक्त से की। मंडलायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम को जांच कराने के निर्देश दिए। इसके बाद निबंधन कार्यालय बूढ़नपुर द्वारा संबंधित रजिस्ट्री की जांच की गई। जांच में दो मंजिला भवन को परती जमीन के रूप में दर्शाकर स्टांप व निबंधन शुल्क की चोरी की गई है। कार्यालय द्वारा संबंधित पक्ष को जुर्माने का नोटिस भेजकर तत्काल राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments