शादी के चार महीने बाद पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पत्नी बोली – “मेरे पति की हत्या हुई है!”
आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर जमालुद्दीन पट्टी गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की और साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान देवेंद्र प्रजापति (28) के रूप में हुई है, जो गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने अपने जेठ, जेठानी और सास पर जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया। पत्नी ने पुलिस को शव ले जाने से भी रोका, लेकिन समझाने-बुझाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा रमेश ने सुबह सूचना दी थी कि देवेंद्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। घटना की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने 12 अक्तूबर को ही ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति को जमीन के विवाद को लेकर सास, जेठ और जेठानी ने वारदात को अंजाम दिया।
देवेंद्र की शादी एक जून 2025 को हुई थी। घटना के बाद परिजनो और मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे।
No comments