अन्तर्जनपदीय टायर चोरी गिरोह का पर्दाफाश: आज़मगढ़ पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 103 टायर व 2 कारें बरामद
आजमगढ़ : जिले में सक्रिय एक अन्तरजनपदीय टायर चोरी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना निजामाबाद पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के 103 टायर, अवैध तमंचा, एक कारतूस, दो कारें तथा मोबाइल फोन और नगद रुपये बरामद किए गए हैं।
शुक्रवार की देर रात गन्धुवई कोल्ड स्टोर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दो कारों में सवार पांच संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने टायर चोरी की चार बड़ी घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की, जिनमें निजामाबाद, सरायमीर और कोतवाली थाना क्षेत्र शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के बलरामपुर निवासी गोपाल चौहान (19), अभिषेक चौहान (19) , राहुल चौहान (27), रोहित चौहान (24) एवं सिकरौरा निवासी संदीप कुमार (23) हैं। एक अन्य फरार आरोपी सुधीर चौहान की तलाश जारी है।
रोहित के पास से एक तमंचा व कारतूस तथा 103 चोरी के मोटरसाइकिल टायर (कीमत लगभग ₹2 लाख), एक तमंचा (.315 बोर) व एक कारतूस, दो कारें (मारुति ऑल्टो और रेनॉल्ट क्विड), 5 मोबाइल फोन, ₹2,620 नकद बरामद हुआ है।
पकड़े गए चोरों के खिलाफ निजामाबाद, सरायमीर व कोतवाली थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, साजिश, और बंदी तोड़ जैसी धाराएं शामिल हैं। मुख्य अभियुक्त रोहित चौहान का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें आजमगढ़, मऊ और अम्बेडकर नगर में चोरी और आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज हैं।
No comments