कफ सिरप कांड : आरोपी की तलाश में आज़मगढ़ पहुँची STF ने मारा छापा
आजमगढ़ : कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार में आजमगढ़ जिले का नाम एक बार फिर चर्चा में है। बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव निवासी विकास सिंह की तलाश में शनिवार को एसटीएफ की टीम उसके घर पहुंची। टीम को आरोपी नहीं मिला। टीम ने घरवालों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई और लौट गई।
नरवे गांव निवासी विकास सिंह का एक मकान जौनपुर जनपद में भी है। बताया जा रहा है कि वहीं कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारी से संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में कदम रखा। करीब एक माह से विकास सिंह भूमिगत है। दो दिन पूर्व उसकी दादी की तेरहवीं में भी वह शामिल नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार आरोपी मार्टीनगंज ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए तैयारी कर रहा था। क्षेत्र में उसके चुनावी पोस्टर भी लगे हैं। बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ टीम नरवे गांव में जांच के लिए आई थी। स्थानीय पुलिस ने सहयोग की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जांच से जुड़े सभी बिंदुओं पर एसटीएफ को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

No comments