Breaking Reports

एसआईआर : आजमगढ़ में 51,303 मृत और 82,106 स्थानांतरित मतदाता हटाए गए; जानें आंकड़े



आजमगढ़ : जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के तहत अब तक 3714250 मतदाताओं में से 2339092 मतदाताओं के फार्म का पंजीकरण किया जा चुका है। इस प्रक्रिया में 51303 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम भी सूची से काटे गए हैं। साथ ही, 82106 मतदाता जो अन्य स्थानों पर स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। 19493 ऐसे मतदाता हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

यह महत्वपूर्ण मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान जिले के सभी 3869 मतदान बूथों पर संचालित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 3869 बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को तैनात किया गया है। अभियान की निगरानी के लिए सभी एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कुल 392 सुपरवाइजर इस सर्वे की देखरेख कर रहे हैं। इस कार्य को पूरा करने के लिए पांच दिन का समय शेष है, जिसे देखते हुए अधिकारी शत-प्रतिशत कार्य को पूरा करने में जुटे हैं। इसका परिणाम है कि जिले के 50 प्रतिशत बीएलओ ने अपना 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण लिया है।

इस कार्य को पूरा करने में जहां निजामाबाद विधानसभा 77 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन के साथ पहले स्थान पर तो आजमगढ़ विधानसभा 54 प्रतिशत के साथ सबसे फिसड्डी है। इस पुनरीक्षण अभियान में 15060 मतदाता ऐसे मिले हैं जो जिनके नाम दो जगहों पर दर्ज हैं। 1407 मतदाता अन्य कारणों वाले और 169370 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त की श्रेणी में हैं।

जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान अभी बहुत से गणना प्रपत्रों का डिजिटाइड किया जाना शेष है। इसे देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बीएसए को रविवार को अवकाश के दिन भी परिषदीय विद्यालयों को खुले रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान विशेष कैंप लगाकर लोगों के गणना पपत्र भरवाए जाएंगे।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ गांवों के हर बूथ पर मौजूद रहकर लोगों से गणना प्रपत्र भरा रहे है। इसी क्रम में गोपालपुर विधानसभा का इब्राहिमपुर गांव जो सरयू नदी में उत्तरी दिशा में बसा हुआ है। इस गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 855 है। लेकिन, यहां मौके पर बीएलओ को मात्र 193 लोग ही मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि अन्य लोग गोरखपुर जनपद शिफ्ट हो गए हैं और वहीं मतदाता बन गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद में एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। रविवार को भी बूथों पर कैंप लगाकर लोगों के गणना पत्र को भरवाया जाएगा। बीएसए को रविवार को भी परिषदीय विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया गया है। जिससे जो लोग अभी तक इसे भरने से वंचित रह गए हैं उनके प्रपत्र को भरवाया जा सके। लोगों से अपील है कि वह अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से गणना प्रपत्र लेकर उसे भरकर जमा करें ताकि समय पर उसे डिजिटलाइजेशन किया जा सके।

कुल मतदाता: 3714250

कुल बीएलओ: 3869

कुल सुपरवाइजर: 392

कुल डिजिटाइड प्रपत्र: 2339092

No comments