गोदान एक्सप्रेस में कुछ ऐसा मिला कि पुलिस भी हैरान रह गई...
आजमगढ़ : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की जांच के दौरान लावारिस बैग में कफ सिरप और एक मोबाइल बरामद किया है। बरामद सिरप की अनुमानित कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये बताई गई है। अभी इसे जीआरपी थाने में रखा गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि गोदान एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात स्कॉर्ट कर्मचारियों को ट्रेन की जनरल बोगी में जांच के दौरान चार ट्रॉली बैग (दो लाल रंग, एक हरा और एक आसमानी रंग का) और एक बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग लावारिस मिला।
बैग खोलकर जांच करने पर विंग्स 100 ml ऑनरेक्स कफ सिरप के कुल 33 बंडल, प्रत्येक में 30 बोतलें, कुल 990 बोतलें बरामद हुईं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 2,10,000 रुपये आंकी गई है। वहीं, पिट्ठू बैग में इस्तेमाल किए हुए कपड़े और एक मोबाइल फोन भी मिला। किसी दावेदार के आगे न आने पर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।

No comments