Breaking Reports

आजमगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 30 से अधिक घायल, DM-SSP पहुंचे हाल जानने



आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। गोविंद साहब मेले से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसा सिकंदरपुर चौराहे के पास उस समय हुआ, जब पिकअप चालक ने अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने की कोशिश की। वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे महिला और बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए।

 घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया तथा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सौ सैय्या अस्पताल अतरौलिया में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। एक व्यक्ति को मस्तिष्क में गंभीर चोट आने के कारण पीजीआई चक्रपानपुर भेजा गया है।

सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अस्पताल पहुँचकर घायलों से कुशलक्षेम लिया गया तथा उनके समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

घटना में सुरक्षित बचे अन्य लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। सभी घायल जनपद देवरिया के ग्राम चितईबाजार भोजपुरिया टोला, थाना रुद्रपुर रहने वाले हैं।

No comments