UP COP ऐप का दुरुपयोग कर करोड़ों की ठगी, UP से लेकर तमिलनाडु तक ठगी का जाल—आजमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : फर्जी पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो अंतरजनपदीय अपराधियों को जहानागंज और साइबर थाने की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनो अपराधी तरवां और जहानागंज में दर्ज मुकदमें के पीड़ित लोगों को फोन करने के बाद उनसे नगद पैसा लेने आजमगढ़ आए थे।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को दो मोबाइल फोन, पुलिस इंस्पेक्टर का एक फर्जी परिचय पत्र, चार फर्जी आधार कार्ड, एयरटेल का दो टूटा सिम और जियो का एक टूटा सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अंकित यादव निवासी भरई, थाना लेधौरा व दीनदयाल यादव पुत्र भैयालाल यादव निवासी कनेरा बरियन थाना बम्हौरी कला हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधी UP COP एप से FIR डाउनलोड करके उसे गूगल या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ग्रामप्रधान का नंबर लेकर पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्राप्त करते थे। इसके बाद पीड़ित को फोन करके मुकदमें में मदद या गिरफ्तारी का भय दिखाकर उनको अलग-अलग क्यूआर कोड भेजकर पैसा मंगाते थे।
यूपी के साथ ही तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के थानों में दर्ज मुकदमें को यूपीकाप एप से डाउनलोड करके 38 लोगों से करीब सवा करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।
तरवां और जहानागंज में दर्ज मुकदमों के पीड़ितों से रुपये लेने आए गिरफ्तार अपराधियों के बारे में पत्रकारों से बातचीत में एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर को मेंहनगर निवासी सविता को मेंहनगर थाने का सिपाही रंजीत बनकर अपराधी ने फोन करके बताया कि आपकी लड़की मिल गई है, उसे लेने जा रहा हूं। क्यूआर कोड भेज रहा हूं, उस पर 24 हजार रुपये भेज दो। इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह 22 हजार की व्यवस्था करके क्यूआर कोड पर भेज दिया। इसके बाद अपराधी का मोबाइल बंद हो गया। जब लड़की के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली तो पीड़िता ने थक-हारकर 25 नवंबर को जहानागंज थाने में तहरीर देकर दर्ज कराया।
तहरीर में सविता देवी ने पुलिस को बताया कि फोन करके किसी ने अपने को मेंहनगर थाने का सिपाही बताकर 22 हजार रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से लिया है।
इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की और मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। जहानागंज और साइबर थाने की पुलिस को सर्विंलांस से सोमवार की देर रात सूचना मिली कि अपराधी आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के पास खंड़े हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments