यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में खेल! 418 शिकायतों के बाद डीएम ने संभाली कमान, डीआईओएस पर एक्शन की तैयारी...
आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र निर्धारण में अनियमितता समेत कुल 418 शिकायतों को लेकर डीआईओएस खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। वहीं, जिले के माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उपेंद्र कुमार ने गंभीर स्वास्थ्य समस्या के चलते चार सप्ताह का चिकित्सकीय अवकाश ले लिया है। उन्होंने ने अधिकारियों को अवकाश आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें चिकित्सक की सलाह पर पूर्ण बेड-रेस्ट का उल्लेख किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 30 नवंबर को 230 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई। चार दिसंबर तक 418 से अधिक आपत्तियां आईं। इसमें 384 आपत्तियां ऑनलाइन आई हैं। 34 आपत्तियां ऑफलाइन पड़ी थीं।
परीक्षा केंद्र निर्धारिण में गड़बड़ियों की भरमार है। डीएम के पास रोज शिकायतें पहुंच रही हैं। प्राप्त सभी आपत्तियों को जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दिया गया है और निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद संशोधित सूची 17 दिसंबर को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। अभी तक आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो सका है। उधर डीआईओएस के खिलाफ करीब 400 शिकायतें पड़ी थीं। प्रबंधकों और जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार मिली शिकायतों की जांच कराई गई। पूर्व में भी केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी के शिकायत की जांच तत्काली संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने की थी। जांच में आरोप पुष्ट पाए गए थे लेकिन उस मामले में कार्रवाई नहीं की गई।
डीएम रविंद्र कुमार ने पूर्व में कार्रवाई के लिए किए गए संस्तुति के साथ ही वर्तमान में मिली शिकायतों को देखते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। साथ ही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने अब खुद कमान संभाल ली। डीएम प्रशासन की टीम भेज कर परीक्षा केंद्रों की जांच करा रहे हैं ताकि कहीं कोई खेल न हो सके।

No comments