आजमगढ़ पुलिस प्रदेश में नंबर-1, लगातार दूसरी बार IGRS रैंकिंग में टॉप पर पहुँची
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने जन शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। IGRS पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, स्थायी समाधान तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर मासिक रैंकिंग निर्धारित की जाती है। पिछले महीने अक्टूबर में भी आजमगढ़ पुलिस पहले नंबर पर थी।
माह नवम्बर 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के फलस्वरूप निर्धारित मानकों के अनुसार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
इस माह जिले के 25 थाना क्षेत्रों — महिला थाना, नगर कोतवाली, कंधरापुर, गंभीरपुर, अतरौलिया, महराजगंज, देवगाँव, बिलरियागंज, जीयनपुर, निजामाबाद, फूलपुर, सिधारी, दीदारगंज, मुबारकपुर, कप्तानगंज, रानी की सराय, सरायमीर, मेंहनगर, बरदह, रौनापार, अहरौला, पवई, तहबरपुर, तरवां तथा मेंहनाजपुर ने भी अपने-अपने स्तर पर IGRS रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद एवं थानों की यह रैंकिंग शिकायतकर्ताओं द्वारा दिये गये फीडबैक एवं निस्तारण की गुणवत्ता के आधार पर शासन स्तर से निर्धारित की जाती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के मार्गदर्शन में आजमगढ़ पुलिस द्वारा यह सराहनीय उपलब्धि हासिल की गई है। इस उपलब्धि से आम नागरिकों एवं शिकायतकर्ताओं में आजमगढ़ पुलिस के प्रति विश्वास एवं संतुष्टि की भावना में वृद्धि हुई है। उच्चाधिकारियों द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना की गई है।

No comments