Breaking Reports

खर्चों को लेकर प्रदेश सरकार हुई सख्त



लखनऊ : प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यो में होने वाले खर्च में कटौती की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अनुपयोगी पदों को समाप्त करने और सरकारी खर्चो में कटौती को लेकर दिशा.निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इस संबंध में एक विस्तृत शासनादेश जारी किया है। उन्होंने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
उन्होंने कहा है कि कई विभागों के कार्यभार में भी कमी आई है। ऐसे में बदले परिवेश में अनुपयोगी पदों को चिह्नित कर समाप्त किया जाएं और ऐसे पदों पर कार्यरत कर्मियों को अन्य पदों या अन्य विभागों में समायोजित करने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ की जाए। मुख्य सचिव का यह आदेश सरकारी विभागों व कायार्लयों के साथ.साथ समस्त सार्वजनिक उपक्रमोंए स्थानीय निकायोंए स्वायत्तशासी संस्थाओं व प्राधिकरणों पर समान रूप से लागू होगा।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments