Breaking Reports

ट्रक चालक की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका



आजमगढ़ : मंगलवार की रात में 30 वर्षीय ट्रक चालक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। बुधवार को सुबह घर से कुछ ही दूरी पर सड़क पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
        मुबारकपुर थाने के आवांव गांव निवासी अरूण कुमार सिंह पुत्र स्व0 लुटावन सिंह ट्रक चालक था। वह वाराणसी में रह कर ट्रक चलाता था। उसकी पत्नी सोना सिंह दो बच्चों को लेकर मायके में रहती है। घर पर कोई नहीं रहता था। 15-20 दिन पर कभी-कभार अरूण रात में घर आता था और सुबह तक निकल जाता था।
हर बार की तरह अरूण मंगलवार की रात में घर पर आया था। इसी बीच किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और शव को घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर फेक दिया। बुधवार की भोर में टहलने निकले युवक ने सढ़क पर शव देख अवाक रह गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एसपी सिटी कमलेश बहादुर, सीओ, मुबारकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने पट्टीदारों से पूछताछ कर घटना के तह तक जाने की कोशिश की, मगर हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। चचरे भाई सूर्य प्रकाश ने बताया कि अरूण घर नही आया था। वही मौके पर पहुचें एसपी रवि शंकर छवि, एसपी सिटी, सीआें सदर ने भी निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
         मुबारकपुर थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि मृत युवक के चचेरे भाई सूर्यप्रकाश सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments