पुलिस और बदमाशो में जबरदस्त मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली
आज़मगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढए श्री रविशंकर छवि के कुशल निर्देशन मे जनपद आजमगढ मे अपराध एव अपराधियो की रोकथाम एवं वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 19 सितम्बर को भोर मे प्रभारी निरीक्षक देवगांव श्री अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराहीयान से चेकिंग के दौरान गायत्री मोड के पास बदमाशो से मुठभेड हुयी। पिछले कई दिनों से पिकअप से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह से आज देवगांव पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। इस मुठभेड़ में एक दरोगा को भी हांथ में गोली लगी है।
पुलिस सुबह से देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी कि उसी बीच लभगभ 6 लोग पिकअप पर सवार हो कर आ रहे थे। जब पुलिस ने पिकप को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने पीछा किया तो पिकअप पर पीछे बैठे 3 बदमाशो ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने फायरिंग की तो जवाब में बदमाशों ने भी फायर किया। जिससे चैकी इंचार्ज लालगंज अनिरूद्ध सिंह घायल हो गये। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग शुरू की तो पुलिस की गोली से एक बदमाश कलीम घायल हो गया। जो 25 हजार का ईनामी था। जबकि उसके एक साथी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश भी 25 हजार का ईनामी निकला।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के बारे में बताया 10 सितम्बर की रात को ये बदमाश आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र में डाक्टर दम्पत्ति से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। दोनों बदमाशो के उपर लूट, हत्या के प्रयास के कई मामलें आजमगढ़ सहित अन्य जिलो में दर्ज है। डीआईजी विजयभूषण ने बताया कि पिकअप में घायल बदमाश का नाम कलीम है फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव का रहने वाला है। वही दूसरा गिरफ्तार बदमाश राहुल ईसापुर फूलपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस को इनके अन्य साथियो की तलाश है।
पुलिस मुठभेड टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, उ0नि0 मानिक चन्द्र तिवारी, उ0नि0 अनिरुद्ध सिह चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगाँव, उ0नि0 रामप्रसाद विन्द चौकी प्रभारी पल्हना थाना देवगाँव, का0 परवेज अख्तर थाना देवगाँव, का0 अखिलेश कुमार, का0 पंकज थाना देवगाँव शामिल थे।
पुलिस मुठभेड टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, उ0नि0 मानिक चन्द्र तिवारी, उ0नि0 अनिरुद्ध सिह चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगाँव, उ0नि0 रामप्रसाद विन्द चौकी प्रभारी पल्हना थाना देवगाँव, का0 परवेज अख्तर थाना देवगाँव, का0 अखिलेश कुमार, का0 पंकज थाना देवगाँव शामिल थे।
आजमगढ़ रिपोर्ट


No comments