तमसा सफाई महाअभियान के अन्तर्गत भोलाघाट और कदमघाट पर किया पौधारोपण
आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान के 111वां दिन भोलाघाट और कदमघाट पर पौधारोपण कर पौधों को पानी दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्थानीय बस्ती के महिलाओं और पुरुषों को बुलाकर समझाया कि खुले में शौच करना बीमारी को बढ़ावा देना है, आप लोग सतर्क हो जाइए, सरकार पैसा दे रही है, आप लोग शौचालय हर घर में बनवा लीजिए, नहीं तो नदी के किनारे शौच करने वालों के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय
कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम
सिंह, अर्चना बरनवाल, गीता सिंह, भारत विकास परिषद से हरकेश विक्रम
श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल, ऋतिक मोदनवाल, अंकुर क्लब से शाहिद, इनरव्हील और
भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री डॉ अलका सिंह, आरटीओ के टैक्स
सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल, डॉ मनिंदर कुमार सिंह, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह,
समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, उमेश सिंह, तेज बहादुर सिंह, शिवानी प्रिंटर से
नित्यानंद मिश्रा, अमित कुमार बरनवाल, स्थानीय निवासी सुनीता, हंसराज
सोनकर, आशीष राव, विनीत, शिवांश कुमार, निखिल राव, अधिशासी अभियन्ता नगर
पालिका आजमगढ़ वीरेंद्र श्रीवास्तव, जेपी सिंह, सुनील सिंह, इंद्रजीत, अनुज
कुमार गुप्ता, जितेंद्र, रविंदर और सफाई संघ से सी पी यादव, अशोक, मूलचंद
के साथ स्थानीय लोग अभियान में शामिल रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments