Breaking Reports

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न



आजमगढ़ : खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान के 23वां चरण की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी टीमें अपने.अपने गांवों में जाकर टीकाकरण करेंए जिससे कि यह संक्रामक बीमारी पर रोक लग सके। 


       मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने बताया कि यह पशुओं को होने वाला अत्यन्त संक्रामक एवं घातक विषाणुजनित रोग है। यह गाय, भैंस, भेंड़, बकरी, सूअर आदि पालतू पशुओं एवं हिरन आदि पशुओं में होती है। इसके मुख्य लक्षणों में पशु पैर पटकने लगता है, लंगड़ाने लगता हैए खूर में घाव, कीडे़ पड़ जाना, मुंह से लार निकलना, पैरों में सूजन आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ0 जितेन्द्र प्रताप सिंहए सभी पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के सभी पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments