Breaking Reports

पाँच महीने से गिरा पड़ा है ट्रांसफार्मर, नहीं हो रही कोई कारवाई



आजमगढ़ : पाँच महीनों से गिरा पड़ा ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
     मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिंद मठिया व्यास गिरी गांव में 27 अप्रैल को आई तेज आंधी से बिजली का दो पोल और ट्रांसफार्मर गिर गया था। ट्रांसफार्मर एक घर के छत पर गिरा। इससे लगभग डेढ़ सौ घरों की बिजली बाधित है। बिजली ना आने से ग्रामीण परेशान है। बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। ग्रामीणों का कहना है आज के समय में बिना बिजली के रहना बहुत ही मुश्किल है। बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल हर महीने आ जाता है लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा। गांव के कुछ लोग दूसरी जगह से लगभग 200 से 300 मीटर की दूरी से तार खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अंधेरे में गुजारा करने को मजबूर हैं।
      ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत मौखिक रूप में बिजली विभाग में कई बार की गई। कर्मचारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं। इसी तरह लगभग 5 महीना पूरा होने को है, ट्रांसफार्मर उसी तरह मकान के छत पर पड़ा हुआ है।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments