कर-करेत्तर एवं राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे माह अगस्त का मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कर-करेत्तर एवं राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली की समीक्षा की गयी। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य देयकों की वसूली मे सुधार न होने की दशा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन तहसीलों में विधि देयकों में निर्धारित मानक से कम वसूली पायी गयी, उसमें वसूली को बढ़ाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान भू-राजस्व की वसूली में तहसील फूलपुर, विद्युत देय की वसूली में निजामाबाद, सगड़ी, मार्टीनगंज, फूलपुर, बैंकों के देयकों की वसूली में बूढ़नपुर तथा मेंहनगर, स्टाम्प देयकों की वसूली में सदर, निजामाबाद में वसूली निर्धारित मानक से कम पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा वसूली मे तेजी लाने हेतु निर्देश दिए। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य देयकों की वसूली मे सुधार न होने की दशा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन तहसीलों में विधि देयकों में निर्धारित मानक से कम वसूली पायी गयी, उसमें वसूली को बढ़ाना सुनिश्चित करें। यदि वसूली नही बढ़ेगी तो कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों को डे-टू-डे मुकदमे का तारीख लगाकर मुकदमे को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ-साथ कृषि आवंटन, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला आदि का तहसीलवार समीक्षा किया तथा उन्होने कहा कि उक्त प्रकरणों मे तेजी से सुधार करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसपी सीटी कमलेश बहादुर, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, उप संचालक चकबन्दी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments