मतदेय स्थलों पर बीएलओ करेंगे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य
आजमगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आगामी लोक सभा निर्वाचन2019 के दृष्टिगत अर्हता 01 जनवरी2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 सितम्बर 2018 के मध्य कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 13 सितम्बर, 2018 एंव 07 तथा 24 अक्टूबर 2018 को ग्राम सभाओं/नगर पंचायतों की बैठक आयोजित कर संबंधित बीएलओ द्वारा नामावली के मतदाताओं के नाम पढ़कर सत्यापन कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त दिनांक 09 एवं 23 सितम्बर 2018 एवं 07, 14 तथा 28 अक्टूबर 2018 को निर्धारित विशेष अभियान की तिथियां में बीएलओ संबंधित मतदेय स्थल एवं पर्याप्त प्रपत्रों सहित मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेगी।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments