राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा बैठक
आजमगढ़ : राज्य महिला आयोग, सदस्य शशि मौर्या की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जन सुनवाई/समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पीड़िता मुन्नी देवी पत्नी रामप्रताप यादव, ग्राम कोटवा, रानी की सराय आजमगढ़, ने बताया कि प्रार्थिनी की शादी 24 अप्रैल 2016 को हुई है, जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल व टीवी न दिये जाने के कारण हमें मारते पीटते हैं और बार-बार तलाक की धमकी देते हैं। इस पर राज्य महिला आयोग सदस्य शशि मौर्या ने महिला थानाध्यक्ष मधु को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण से संबंधित दोनों पक्षों के परिवार को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें। और भी महिलाओं की समस्यायें सुनी। इसी के साथ-साथ राज्य महिला आयोग सदस्य शशि मौर्या ने इटौरा जेल में स्थित महिला बन्दीगृह का निरीक्षण किया तथा समाज कल्याण द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम आराजीबाग का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित महिला आशा ज्याति हेल्प लाइन नम्बर 181 की संध्या सिंह सुगम कर्ता, रंजना मिश्रा सुगम कर्ता, ममता यादव सुगम कर्ता, कामिनी सिंह सुगम कर्ता, एलआईयू से राबिया शमीम, जिला बाल संरक्षण इकाई आजमगढ़ सामाजिक कार्यकत्री रिंकी देवी, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट


No comments