दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौत और दो घायल
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम को दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के रतुआपार गांव निवासी 20 वर्षीय छोटेलाल पुत्र दयाराम बूढ़नपुर बाजार गया था। वहां से मंगलवार की शाम को लगभग छह बजे बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में कबीरुद्दीनपुर गांव के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेस से रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने घायल 35 वर्षीय सोनू पुत्र शोभनाथ ग्राम सघनपट्टी थाना अतरौलिया निवासी को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं सघनपट्टी गांव निवासी दिनेश व रतुआ गांव निवासी एक अन्य घायल युवक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 
आजमगढ़ रिपोर्ट
 

 
 
 
 
 
 
No comments