खेत में टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के धंगवल गांव में टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से 66 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। सरायमीर थाना क्षेत्र के धंगवल गांव निवासी 66 वर्षीय जर्नादन राय पुत्र झुरी राय खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों का कहना है कि वे सोमवार की देर शाम को धान के खेत को देखने के लिए घर से गए थे। खेत में टूट कर पहले से गिरे बिजली के तार की चपेट में आते ही उनकी झुलस कर मौत हो गई। काफी देर बाद भी जब वे खेत से नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें खोजते हुए खेत की ओर गए और वहां उन्हें मृत देख सन्न रह गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची सरायमीर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत जनार्दन के दो पुत्र व तीन पुत्री हैं।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments