भारत रक्षा दल ने मनाया अपना 21वां स्थापना दिवस
आजमगढ़ : भारत रक्षा दल ने आज अपना 21वां स्थापना दिवस मनाते हुए तमसा सफाई अभियान में लगे साथियों व समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों लोगों को सम्मानित करने के साथ लोगों को 5रूपये में भोजन कराने की योजना के लिए बी0आर0डी0. कैन्टीन की शुरूआत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह के कर कमलों से हुआ। कैन्टीन का उद्घाटन करते हुए उन्होनें कहा कि भारत रक्षा दल का यह कार्य काफी सराहनीय हैए जिसके पास कम पैसा है अब उसका भी पेट भरेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल राय, रिशू सिंह, गुलाब चौरसिया, सी0पी0 यादव, प्रवीण सिंह, अनुराग सिंह, पूनम सिंह, अल्का सिंह, पूनम तिवारी, रामजनम निषाद, आशीष मिश्रा, पप्पू, डा0 धीर जी श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, देवविजय यादव, धर्मवीर विश्वकर्मा, शाहिद, सौरभ, अतुल श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, धनन्जय अस्थाना, शाह आलम, जावेद अंसारी, शब्बू, अंकूर क्लब, संदीप सौरभ, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित मऊ व गाजीपुर जनपद में लावारिश मृतकों का दाह संस्कार करने वाले डा0 पी एन सिंह, मनीश, कुंवर प्रताप सिंह आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही भारत रक्षा दल ने अपने ब्लाक एवं तहसील के पदाधिकारियों को गांव में स्वच्छता रखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा झाडू व अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा टी शर्ट भेंट किया गया।
इस अवसर पर बी0आर0डी0 कैन्टीन के लिए उमेश सिंह, हरिद्वार सिंह, दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने एक-एक कुन्तल गेंहू देने की घोषणा किया। बी0आर0डी0 कैन्टीन के शुभारम्भ से खुश होकर समाज के कई लोगों ने इसके लिए सहयोग का संकल्प लिया साथ ही दुर्गा प्रसाद अस्थाना नें घोषणा किया कि लावारिश लाश के दाह संस्कार में घटने वाले पूरे खर्च का वहन वे स्वंय करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी, विशिष्ठ अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र सिंह रहे। साथ ही भू.वैज्ञानिक जियालाल व तमसा आरती के रचनाकार वीर रस के कवि शिवप्रसाद शर्मा ‘अम्बू’ को इस मौके पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के तहसील एवं ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगण. मुहम्म्द शाहिद, लालसा प्रसाद, जलालुद्दीन, रोशन मास्टर, अरूण तिवारी, प्रदीप चौहान, लालसा, मनिराम, जितेन्द्र, रमेश यादव, परशुराम, खलीलुर्रहमान, मदन शर्मा, दिनेश मणी, अनिल, दिनेश आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments