Breaking Reports

आतंक का प्रयाय बन चुके लूटेरे व दस हजार पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तों को आजमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार




आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचा से भयभीत करके एक महिला से 49 हजार रुपये व सोने की चेन लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0-5118 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा घटना का अनावरण व सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर कृष्ण कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला पुत्र सरखू यादव, निवासी कल्यानपुर, थाना-कप्तानगंज व रवि यादव पुत्र राजमन यादव, निवासी मन्झारी, थाना.तहबरपुर को मुखबिर की सूचना पर बीते रविवार को प्राथमिक विद्यालय बैरम, आजमगढ़ से शाम को 05ः50 बजे एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर नजायज तथा अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला के पास से लूट के 1250 रुपये व अभियुक्त रवि यादव 650 रुपये बरामद किया गया। इनका एक साथी संतोष उर्फ बच्ची मौके से मोटर साइकिल के साथ भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतू सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा हैं।
अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला अपने साथियों के साथ दिनांक. 07.02.2017 को बिन्द्राबाजार स्थित बियर की दुकान के सेल्समैंन को आतंकित कर बारह हजार रुपये की लूटा था, जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0-71/17 धारा 394/323/504 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था।
उक्त तीनों अभियुक्तों का भय व आतंक क्षेत्र में इतना हैं कि जनता के लोग इनके विरुद्ध शिकायत व रिपोर्ट दर्ज नही कराते, जनपद में घुम-घुमकर छिनौती, लूट करते रहते हैं । 

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments