Breaking Reports

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीपीडीपी की वार्षिक कार्ययोजना तैयार किये जाने के संबंध में हुई बैठक



आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की वार्षिक कार्ययोजना तैयार किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान दो अक्टूबर से 31 दिसंबर के मध्य वर्ष 2019-20 की वार्षिक कार्ययोजनाध्जीपीडीपी तैयार करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। स्वच्छ भारत
मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण में, जो सचिव अच्छे कार्य किए हैं। उनके लिए डीएम द्वारा संचालित ‘आइटी विद डीएम’ कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सचिवों के साथ चाय पी गई। उन्होंने कहा कि जो सचिव, अधिकारी व कर्मचारी अच्छे कार्य करेंगे उनके साथ आइटी विथ डीएम कार्यक्रम के अंतर्गत चाय पी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तीन सप्ताह तक चलेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्ययोजना के अंतर्गत ग्राम विकास विभाग द्वारा मिशन अंत्योदय की प्रक्रिया के अनुसार ग्राम पंचायतों को आर्थिक, सामाजिक सर्वेक्षण कराया जाना है। डाटा अपलोडग का कार्य एवं वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामसभा में दो बैठकें की जाएंगी। इस प्रकार अंतिम रूप से अनुमोदित कार्ययोजना को प्लान प्लस पर अपलोड किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ कमलेश कुमार सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, सीवीओ वीके सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीआइओएस वीके शर्मा, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, डीपीआरओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित संबंधित सचिव उपस्थित थे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments