Breaking Reports

सर्जिकल स्ट्राइक के एक वर्ष पूरे होने पर एनसीसी कैडेटों व छात्रों ने निकाली रैली




आजमगढ़ : हर्रा की चुंगी स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक के 99 यूपी बटालियन के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों एवं छात्रों ने भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरे होने पर शौर्य दिवस के रूप में मनाया। संस्था के एनसीसी कैडेटों एवं छात्रों ने जिले में बैनर एवं पोस्टर के साथ रैली निकाली। छात्रों एवं कैडेटों ने देशभक्ति नारे लगाए और भारतीय सेना के इस वीरतापूर्ण एवं शौर्य गाथा की जय.जयकार की गई। रैली के माध्यम से आमजन को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया गया जिससे जनमानस को भारतीय सेना के इस गौरवपूर्ण कार्य को लेकर गर्व का अनुभव हो सके।


     प्रधानाचार्य व एनसीसी अधिकारी प्रीत कमल सिंह एवं संस्था के शैक्षिक स्टाफ ने बताया की किस तरह दो वर्ष पूर्व पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया। उसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया और बिना किसी भी नुकसान के भारतीय सीमा में वापस आ गए। इस अवसर पर खुशबू गुप्ता, अपर्णा सिंह, बृजेश मिश्र, प्रेमानंद पटेल, अरविंद यादव, पुनीत पांडेय, विजय शंकर पांडेय, कुलभूषण सिंह, नित्यानंद, सैमुल्लाह अंसारी, चंद्रमौली मिश्र सहित समस्त स्टाफ थे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments