हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के खैरपुर जगजीवन गांव में लापता छात्र के फंदे से लटकते मिले शव के मामले में पुलिस अभी तक हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी हुई है।
रानी की सराय थाने के खैरपुर जगजीवन गांव निवासी मझांरी यादव का 15वर्षीय पुत्र प्राइवेट विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था। 12सितंबर को विद्यालय से घर आने के बाद सईदवारा बाजार में सामान लेने के लिए गया था, तभी से लपता हो गया। इस बीच 15 सितम्बर को दिन में गांव के बाहर सम्पर्क मार्ग पर निर्माणाधीन मकान में शौच के लिए गए गांव के ही एक युवक ने शव लटकता देख शोर मचाया। इस पर सूचना पाकर परिजन और पुलिस पहुची थी। शव पर जहां फफोले पड़ गए थे, वहीं जिस फंदे से शव लटक रहा था, वहा खून के निशान के साथ नीचे इंर्ट लगी थी। पुलिस ने शव को देख कहा था की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगें। इस परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने से मौत की पुष्टि होने पर पुलिस जांच में जहां जुटी है, वही घटना के 13 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका। वैसे पुलिस पूछताछ में जुटी है।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments