सरकारी चिकित्सकों लगाया प्रताड़ना का आरोप, जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
आजमगढ़ : केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व चिकित्सक आंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्र होकर आंदोलन की रणनीति बनाई और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
कलक्ट्रेट परिसर के समक्ष वेतन में भेदभाव सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने रविवार को प्रदर्शन किया। डाक्टरों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
जिलाध्यक्ष डॉ0 विनय कुमार सिंह यादव ने कहा कि संविदा डॉक्टरों को ढाई लाख रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। वहीं लोकसेवा आयोग से चयनित डाक्टरों को 70 हजार दिये जा रहे हैं। इसे लेकर सरकारी चिकित्सकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दोहरी व्यवस्था के तहत चिकित्सा इकाईयों में ढाई लाख रुपये प्रतिमाह वेतन पर चिकित्सक बिडिंग के माध्यम से मात्र आठ घंटे के लिये नियुक्त किये जा रहे हैं। उनसे मेडिकोलीगल पोस्टमार्टम आदि कार्य नहीं लिए जाने का नियम भी बनाया गया है। वहीं लोक सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को मात्र 60 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान दिया जाता है। उनसे दिन रात मेडिकोलीगल कार्य सहित सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का कार्य कराया जाता है।
कहा कि चिकित्सकों ने कहा कि राज्य की 22 करोड़ से अधिक जनसंख्या की दिन-रात, सेवा करने वाले राजकीय चिकित्सकों के संवर्ग को अपमान, प्रताड़ना और गुलामी का शिकार बना दिया गया है। कर्तव्यनिष्ठा, कठोर परिश्रम और जीवन भर में अर्जित योग्यता के लिए प्रोत्साहन देने के बजाए, संवर्ग के चिकित्सकों के मौलिक अधिकारों तक को दरकिनार कर दिया गया है। चिकित्सा सेवाएं यदि दोहरी व्यवस्था के तहत चलाया जाना जनहित में है, तो सभी सेवारत सदस्य चिकित्सक सेवा मुक्त होकर संविदा नियमों के तहत ढाई लाख रुपये प्रतिमाह के वेतन पर कार्य करने के लिये तैयार हैं। नये डाक्टर नियमित राजकीय सेवा में आने से डर गए हैं। उन्हें नियमित राजकीय सेवा में लाने में सरकार के सारे प्रयास विफल हो गये हैं।
इस अवसर पर सचिव डॉ0 राजनाथ, उपाध्यक्ष डॉ0 पूनम कुमारी, डॉ0 देवेन्द्र सिंह, डॉ0 वाई के राय, डॉ0 ओम प्रकाश, डॉ0 राज कुमार, डॉ0 पीबी प्रसाद, डॉ0 आरके पासवान, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 अरविन्द चौधरी, डॉ0 प्रवीन चौधरी, डॉ0 आरएस मौर्य, डॉ0 कुशल नन्दन, डॉ0 निलेश कुमार, डॉ0 बृजेष कुमार, डॉ0 शिवा जी सिंह, डॉ0 अलेन्द्र कुमार, डॉ0 सौकत अली, डॉ0 अंकित अग्रवाल, डॉ0 अजीजी, डॉ0 रईस आदि शामिल रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments