Breaking Reports

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत



आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गंभीरपुर के पास रविवार को डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश राम पुत्र स्व0 चंदर राम रविवार की शाम को लगभग छह बजे ब्लाक मुख्यालय से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। वह गंभीरपुर प्राथमिक स्कूल के पास पहुंचा था। उसी दौरान जौनपुर से आजमगढ़ की ओर जा रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर गंभीरपुर थाने के साथ ही गंभीरपुर चौकी की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत युवक दो भाई में छोटा था। उसके दो पुत्र प्रिंस व आयुष व एक पुत्री अंजली है। पत्नी पुष्पा व परिवार के लोगों के चीख पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। 

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments