ईंटभट्ठों पर मजदूरों के लिए लगेंगे हैण्डपम्प व सोलर लाइट
आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कार्यालय में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में खनिज क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की गयी। डीएम ने सभी ईंटभट्ठों पर मजदूरों की सुविधा के लिए 25 हैण्डपम्प व 25 सोलर लाइट लगाने के लिए खान निरीक्षक को निर्देश दिये। खनन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने डीएफओ का माह सितम्बर 2018 का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, खान निरीक्षक विनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट
No comments