Breaking Reports

जिलाधिकारी ने अधिकारियो का वेतन रोकने का दिया निर्देश



आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जेम पोर्टल से संबंधित बैठक में जेम पोर्टल की समीक्षा करते हुए जेम पोर्टल पर पंजीकरण पर कोई कार्यवाही नही किये जाने, सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर डीएम ने उप निदेशक उद्यान, उप कृषि निदेशक शोध, अधिशासी अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला युवा कल्याण अधिकारी, एआरसीएस सहकारी समितियां, सहायक नियंत्रक बॉटमाप का माह सितम्बर 2018 का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यालयाध्यक्षों का जेम पोर्टल पर पंजीकरण 25 सितम्बर 2018 तक नही कराया गया तो उनका सितम्बर माह का वेतन आहरित नही होगा।
इस अवसर पर उपायुक्त वाणिज्य कर, उपायुक्त व्यापार कर एके बनर्जी, सहायक कोषाधिकारी शिवानाथ, अपर संख्याधिकारी अभय कुमार सुमन, कोषागार के सहायक लेखाकार समीर श्रीवास्तव, रविन्द्र यादव कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रिपोर्ट 

No comments