मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने निकाला मार्च
आजमगढ़ : मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस प्रशासन ने त्योहारों में खलल डालने वालों को दिखाई अपनी ताकत व समाज में दिया संदेश कि त्यौहार के अवसर पर जो भी व्यक्ति खलल व बाधा डालने की कोशिश करेगा उस को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव व सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह द्वारा सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम व ताजिया को लेकर किया गया मार्च। यह मार्च तहसील मुख्यालय से होते हुऐ जीयनपुर कस्बा होते हुऐ चुनहवा मालटारी बिलरियागंज आदि क्षेत्रों में किया गया। इस मार्च में रौनापार, जीयनपुर, बिलरियागंज थाना की भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवानो के साथ प्रशासन के लोग मौजूद थे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments